बागेश्वर/ पिथौरागढ़ । मंगलवार की सुबह 6.17 बजे बागेश्वर जिले में भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में था। भूकंप से अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है।सोमवार की शाम 7.20 बजे भी पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई। पिथौरागढ़ जिला भूकंप की दृष्टि से जोन-5 में आता है। लगातार आ रहे भूकंप से लोग भयभीत हैं।