पिथौरागढ़। एसओजी, अस्कोट थाना पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने गुलदार की खाल के साथ धारचूला निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई खाल की कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है।गुरुवार को एसओजी और वन विभाग ने बरम के हुड़की- गराली झूलापुल के समीप एक युवक से गुलदार की खाल बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम सुखदीप कुमार निवासी नागलिंग धारचूला बताया। एसओजी और वन विभाग की टीम को युवक ने पूछताछ में बताया कि वह खाल को ऊंची कीमत में बेचने के लिए ले जा रहा था। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। खाल बरामद करने वाली टीम में अस्कोट के थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र जोशी, एसओजी के मनमोहन भंडारी, गोविंद रौतेला, वन बीट अधिकारी सुरेश नपलच्याल, मनोज टोलिया शामिल रहे।