हल्द्वानी। हल्द्वानी में यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने प्रेस वार्ता कर विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की। जिसमें 11 नाम जारी किए गए। पिथौरागढ़ सीट से चंद्रशेखर कापड़ी को उम्मीदवार बनाया गया है।
घोषित उम्मीदवारों में बद्रीनाथ से ब्रजमोहन सिंह, कर्णप्रयाग बलवंत सिंह नेगी,
मोहित डिमरी, धर्मपुर किरन रावत कश्यप, पौड़ी विधानसभा पूनम सिंह, हरिद्वार ग्रामीण उपेन्द्र, धारचूला से रमेश थलाल, पिथौरागढ़ से चंद्रशेखर कापड़ी, डीडीहाट गोबिंद सिंह शामिल हैं।