पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में रविवार को भी मौसम खराब रहा। ऊंची चोटियों में हिमपात जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई। बर्फबारी से थल- मुनस्यारी मोटर मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। चार पर्यटकों के वाहन भी मार्ग में ही फंस गए हैं। शनिवार की सुबह से हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण पूरा सीमांत जिला कड़ाके की ठंड की चपेट में है।मिलम में चार फिट,लास्पा में साढ़े तीन फीट, खलिया में दो फिट, कालामुनि में एक फिट, इको पार्क में लगभग एक फिट, नई बस्ती में आधा फिट बर्फ पड़ चुकी है। शाम 5 बजे बर्फबारी के चलते 4 पर्यटक वाहन कालामुनि के पास फंसे हैं। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में भी लगातार चौथे दिन मौसम खराब रहा। सुबह से ही आसमान बादलों से घिरा रहा दिन में हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई जो देर शाम तक जारी रही। इसके अलावा जिले के धारचूला के व्यास और दारमा घाटी में भी भारी हिमपात हुआ है।