पिथौरागढ़। 4 दिसंबर को जौलजीबी– पिथौरागढ़ सड़क में जेसीबी से टकराकर हुई सेना के जवान की मौत के मामले में पुलिस ने जेसीबी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 4 दिसंबर को पय्यापौड़ी निवासी मनोज खड़ायत की जौलजीवी के पास जेसीबी की बकेट से टकराकर मौत हो गई थी। सेना में तैनात मनोज छुट्टी में घर आया था और पूजा में शामिल होने जा रहा था। मृतक के पिता त्रिलोक सिंह ने अज्ञात जेसीबी चालक के खिलाफ थाना जौलजीवी में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर थाना जौलजीवी में धारा 279/304 भादवि के अन्तर्गत मुकदमा
पंजीकृत किया गया | पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौलजीवी द्वारा अभियुक्त की त्वरित गिरफ़्तारी हेतु उप निरीक्षक मोहन बोहरा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी |
पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी करते हुए दिनांक 23-01-2022 को आरोपी दीपक बसेड़ा निवासी हिनकोट, अस्कोट को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है| पुलिस टीम में एसआई मोहन बोहरा, का. देवेन्द्र कुमार शामिल रहे।