पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में सोमवार को 30 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद जिले में कोरोना के सक्रिय मामले 769 हो गए हैं।
सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी ने बताया कि 30 संक्रमितों में से 19 आरटीपीसीआर, 10 एंटीजन और एक ट्रूनेट में संक्रमित मिला है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में 24 कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेशन में 538, अन्य 160 स्थानों में आइसोलेशन में हैं। जबकि 47 होम आइसोलेशन में हैं। जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 164 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों से स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है। उन्होंने लोगों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है।