पिथौरागढ़। नैनीपातल के पास 33 केवि बिजली लाइन को सुधारने के दौरान एक नेपाली मजदूर करंट की चपेट में आने से झुलस गया।सोमवार को विद्युत लाइन में खराबी आने के बाद यूपीसीएल ने मौके पर मजदूरों को भेजा था। बताया जा रहा है कि नेपाली मजदूर धन बहादुर जैसे ही विद्युत लाइन को ठीक करने लगा तो वह करंट लगने से जमीन पर गिर गया। वहां मौजूद मजदूरों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया है। यूपीसीएल के ईई राजीव चक्रवर्ती का कहना है कि मजदूर कैसे करंट की चपेट में आया इसकी जांच की जाएगी।