पिथौरागढ़। सीमांत जनपद के हुड़ेती गांव निवासी नीरजा उप्रेती जी टीवी के एक सिंगिग रिएलिटी शो स्वर्ण स्वर भारत में प्रतिभाग कर रही हैं। वह इस शो में प्रतिभाग करने वाली उत्तराखंड से एकमात्र प्रतिभागी हैं।
जी टीवी पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सिंगिंग रिएलिटी शो प्रसारित हो रहा है। इसमें प्रतिभागियों को सिर्फ भक्ति गीत ही गाने हैं। स्वर्ण स्वर भारत शो के अभी तक दो एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। शो को प्रसिद्ध सिने अभिनेता रवि किशन होस्ट कर रहे हैं। जबकि प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर, सुरेश वाडेकर और मशहूर कवि डा. कुमार विश्वास जज की भूमिका में हैं। इस शो में हुड़ेती गांव निवासी नीरजा उप्रेती भी प्रतिभाग कर रही हैं। नीरजा ने अपनी बड़ी बहन दूरदर्शन व आकाशवाणी की अधिकृत गायिका ज्योति उप्रेती से संगीत की बारीकियां सीखी है। दोनों ही बहनें अपनी गायिकी से उत्तराखंड के पारंपरिक लोकगीतों को भी संरक्षित करने का प्रयास भी कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने फेसबुक पेज और यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया है। जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। नीरजा की उपलब्धि पर हुड़ेती गांव में खुशी व्याप्त है।