पिथौरागढ़। मेरो पहाड़ संस्था द्वारा माघ महीने के मंगलवार के उपलक्ष पर अपनी संस्कृति, अध्यात्म और आस्था को आत्मसात करने के लिए भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम पर महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।
मेरो पहाड़ के अध्यक्ष मयूख भट्ट ने सभी से अपनी संस्कृति को नई पीढ़ी में हस्तांतरित करने के लिए बच्चों को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के प्रति बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर मेरो पहाड़ की उपाध्यक्ष ममता भट्ट, पुष्पा भट्ट, कमला कलपासी, ज्योति भट्ट, कमला भट्ट सहित कई महिलाएं तथा बच्चे शामिल रहे।