पिथौरागढ़ । रविवार को जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में मुख्य चिकित्साधिकारी पिथौरागढ़ डॉ एस एस नबियाल तथा प्रमुख चिकत्सा अधीक्षक डॉ भगीरथी गर्बयाल ने रिबन काटकर क्लिनिक का शुभारम्भ किया। टाइप 1/बाल मधुमेह रोगियों के उपचार, देखभाल एवं फाॅलोअप हेतु ‘‘ग्लूकोज उपचार एवं बाल आरोग्य रक्षा अभियान‘‘(Glucose Upchaar Evam Bal Aarogya Raksha Abhiyan-GUBARA) गुबारा क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। जिसमें जन्मजात एवं बचपन में टाइप 1/बाल मधुमेह रोगियों के उपचार, देखभाल एवं फाॅलोअप हेतु ‘‘ग्लूकोज उपचार एवं बाल आरोग्य रक्षा अभियान‘‘(Glucose Upchaar Evam Bal Aarogya Raksha Abhiyan-GUBARA) गुबारा क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। जिसमें जन्मजात एवं बचपन से ही मधुमेह रोग से ग्रसित बच्चों एवं युवा को इंसुलिन की माॅनिटरिंग एवं इंसुलिन की उपलब्धता सुनिश्चित करवायी जायेगी, साथ ही ‘‘गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम‘‘ के अन्तर्गत टाइप 1 मधुमेह रोगियों को जाॅच एवं मधुमेह माॅनिटरिंग किट उपलब्ध करवायी जायेगी।मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा आम जनमानस से अपील की गयी कि जनपद की समस्त चिकित्सा इकाईयों में मधुमेह जाॅच की जा रही है और स्वास्थ्य उपकेन्द्र स्तर पर निःशुल्क स्क्रीनिंग की जा रही है, सभी कृपया ससमय मधुमेह रोग की जाॅच करवायें एवं टाइप 1/बाल मधुमेह रोग से ग्रसित रोगी जिला चिकित्सालय में अनिवार्य पंजीकरण करवायें। जिससे मरीजों हेतु किट की उपलब्धता हेतु अग्रेतर कार्यवाही करवायी जा सके। ग्रसित बच्चों एवं युवा को इंसुलिन की माॅनिटरिंग एवं इंसुलिन की उपलब्धता सुनिश्चित करवायी जायेगी, साथ ही ‘‘गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम‘‘ के अन्तर्गत टाइप 1 मधुमेह रोगियों को जाॅच एवं मधुमेह माॅनिटरिंग किट उपलब्ध करवायी जायेगी।मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा आम जनमानस से अपील की गयी कि जनपद की समस्त चिकित्सा इकाईयों में मधुमेह जाॅच की जा रही है और स्वास्थ्य उपकेन्द्र स्तर पर निःशुल्क स्क्रीनिंग की जा रही है, सभी कृपया ससमय मधुमेह रोग की जाॅच करवायें एवं टाइप 1/बाल मधुमेह रोग से ग्रसित रोगी जिला चिकित्सालय में अनिवार्य पंजीकरण करवायें। जिससे मरीजों हेतु किट की उपलब्धता हेतु अग्रेतर कार्यवाही करवायी जा सके। कार्यक्रम में डा ललित भट्ट, डॉ प्रशांत अधिकारी, डॉ नेहा कलपासी, मनीषा चन्याल, रूचि, कविता, भावना, हिमानी जोशी पंत, मोहित पंत समेत अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।