पिथौरागढ़ । तहसील थल के तड़ीगांव निवासी दिनेश चंद अपने घर के पास ही स्वरोजगार के लिए बैंक से ऋण लेकर मुर्गी फार्म बनाया था, आज सुबह दिनेश चंद मुर्गी फॉर्म में सब कार्य कर मुर्गी बेचने मुवानी को गए थे,। ठीक 10:30 प्रातः मुर्गी फॉर्म के दूसरे मंजिल में आज लग गई।

आग इतनी भयंकर थी की मुर्गी फॉर्म के दूसरे मंजिल जो कि टिन व प्लाई से बना फर्स जलकर नष्ट हो गया ,और मुर्गी फॉर्म में लगभग दो हजार से अधिक मुर्गियां जलकर मर गई है। आग लगने से फार्म के अंदर की बिजली ल वायरिंग, मुर्गियों के लिए रखा 15 कट्टा चारा भी जलकर राख हो गया। गांव वालों ने मिलकर आग पर काबू पाया।

लोगों द्वारा इसकी सूचना क्षेत्रीय सूचना मिलने पर थल तहसील के तहसीलदार डीसी मिश्रा, राजस्व उपनिरीक्षक विपिन कापड़ी, राजस्व उपनिरीक्षक दीपक पंचोली, राजस्व उपनिरीक्षक भूपेंद्र पन्त मौके पर पहुंचे और घटना का मौका मुआयना कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।