पिथौरागढ़: चर्चित बाल साहित्यकार, सुप्रसिद्ध उद्घोषक इंजी. ललित शौर्य को गोहित संस्था बरेली द्वारा सम्मानित किया गया। उत्तरायणी मेला बरेली के मंच पर गोहित संस्था एवं इफ़को द्वारा इंजी.शौर्य को पुष्प गुच्छ,शाल,स्मृति चिह्न आदि भेंट कर सम्मानित किया गया। गोहित संस्था के फाउंडर आनंदमणि रतूड़ी ने कहा कि इंजी. ललित शौर्य बाल साहित्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रहे हैं।इनका लेखन प्रेरित करने वाला है। बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी इनकी रचनाएँ पाथेय प्रदान करती हैं।शौर्य मोबाईल नहीं, पुस्तक दो अभियान की मुहिम छेड़े हुए हैं, जो युगानुकूल है। इनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर गोहित संस्था इन्हें नुपुर बाल साहित्य सम्मान से सम्मानित करती है। उत्तरायणी जनकल्याण समिति के अध्यक्ष अमित कुमार पंत ने कहा कि इंजी. ललित शौर्य प्रतिभावान साहित्यकार एवं तेजस्वी उद्घोषक हैं। इनकी लेखनी समाज का मार्गदर्शन करती है। इस अवसर पर गोहित संस्था से जुड़े भुवन पांडेय,नरेश कार्की , उत्तरायणी जनकल्याण समिति के महासचिव मनोज पांडेय, मीडिया प्रभारी रमेश चंद्र शर्मा,तारा दत्त जोशी समेत कई लोग उपस्थित थे।

