नई दिल्ली। आईसीसी अंडर -19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में शनिवार 29 जनवरी को भारत- बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा।भारत आज यदि क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को हरा देती है तो बुधवार को उसका सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को 119 रनों से करारी मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है। भारत के समय के अनुसार ये मैच एंटीगा में शनिवार की शाम साढ़े 6 बजे से खेला जाएगा।