पिथौरागढ़। जोहार क्लब अध्यक्ष केदार मर्तोलिया के नेतृत्व में बालिकाओं को साहसिक खेलों के महत्व बताने के लिए विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया गय। क्षेत्र के विभिन्न गांव से आमंत्रित बालिकाओं को लीलम, ठेला, बुंई, लेंगा, चुलकोट सहित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कराया गया। इस दौरान उन्हें जैव विविधता के साथ ही क्षेत्र में होने वाली साहसिक गतिविधियों के महत्व की जानकारी दी गई। इस दौरान रवि बृजवाल, कविंद्र बृजवाल, दीवान कोरंगा, गोकर्ण रावत आदि मौजूद रहे।