पिथौरागढ़। यूथ सोसायटी द्वारा आयोजित प्रथम डॉ. बीरेंद्र जंगपांगी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में पतेत और बड़ेत की टीम ने अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है। पतेत ने यंग क्लब चोपड़ा और बड़ेत ने धामी इलेवन को हराया।
बुधवार को थल के रामलीला मैदान में पहला मैच सनराइज क्लब पतेत और यंग क्लब चोपड़ा की टीम के बीच खेला गया। पहले 15 ओवर में पतेत की टीम ने 9 विकेट पर 139 रन बनाए। लक्ष्मण ने सात छक्के की मदद से 23 गेंदों में 53 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। चोपड़ा के रवि ने 3, जीवन ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चोपड़ा की टीम 12 ओवर में 63 रन पर ढेर हो गई। पतेत की टीम ने मुकाबला 76 रन से जीत लिया। पतेत के आल राउंडर की पवन ने बल्ले से 25 रन और दो ओवर में मात्र 13 रन देकर 4 विकेट चटका कर जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।
दूसरा मुकाबला बाफिला इलेवन बड़ेत और धामी इलेवन जाजर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बड़ेत ने 15 ओवर में पांच विकेट पर 148 रन बनाए। बड़ैत के देवराज ने 28, भगवान ने 24 रन का योगदान दिया। जाजर के गेंदबाज भोपाल ने दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी जाजर 12 ओवर में 107 पर ऑल आउट हो गई। राज ने टीम की ओर से सर्वाधिक 32 रन बनाए। बड़ेत के गेंदबाज चिराग ने एक ओवर में मात्र एक रन देकर चार विकेट लिए। उनकी गेंदबाजी की बदौलत टीम ने 31 रन से जीत दर्ज की। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में अंपायर सोनू कार्की, गिरीश कुमार, कृष्ण कुमार, निक्का कुमार रहे। स्कोरर विजय कुमार थे। मैच का आंखों देखा हाल रिंकू कुमार, महिपाल टम्टा, राघव कुमार, नीरज भैंसोड़ा ने सुनाया।