हल्द्वानी। अंगीठी से दम घुटने पर पति पत्नी की मौत हो गई। जिसके बाद से क्षेत्र का माहौल गम में तब्दील हो गया। मामला काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमवाढूंगा जवाहर ज्योति तल्ला प्लाट का है, जहाँ के रहने वाले किशन राम चन्याल और उनकी पत्नी रेवती देवी दोनों ने कल शाम के सोते समय अपने कमरे में अंगीठी जलाकर छोड़ दी थी। इसके बाद दोनों गहरी नींद में सो गए और देखते-देखते अंगीठी के धुएं से उनका दम घुट गया।
सुबह जब उनके बच्चों ने कमरे का दरवाजा खोला तो उनको पूरी तरह से कमरे में धुंवा ही धुंवा नजर आया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। किशन राम चन्याल और उनकी पत्नी रेवती देवी की मौत हो चुकी थी, किशन राम के दो बेटे उनकी दोनो पत्नियां और उनकी एक बेटी भी है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक बताया कि किशन राम चन्याल पुलिस में तैनात थे और बीआरएस लिया था। उन्होंने अपना मकान दमवाढूंगा में कुछ साल पहले बनाया था।