देवप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भरपूर के समीप मजदूरों को ले जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए। इनमें दो मजदूरों की स्थिति गंभीर बनी है। सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।
बृहस्पतिवार सुबह लगभग 6 बजे श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जा रहा ट्रक देवप्रयाग से छह किमी दूर तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना पर थाना प्रभारी देवप्रयाग संजय मिश्रा, चौकी प्रभारी बछेलीखाल रविंद्र डोभाल पुलिस व एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पहुंचे। इस दौरान दो लोग मौके पर मृत मिले जबकि सात लोग घायल थे। एक मृतक की पहचान जोगेंद्र पुत्र रेती भानुवाला बिजनौर के रूप में हुई है। दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी। बिजनौर निवासी सोनू नाम के एक मजदूर का शव देर शाम सर्च अभियान के दौरान ट्रक के नीचे दबा मिला। जबकि
उमेर निवासी सराय हरिद्वार, राहुल सैनी निवासी टांडा महिलाज, दिनेश कुमार, मोहित, सतीश निवासी नजीबाबाद, विपिन कुमार निवासी गांमणि गांव, वीरेंद्र, निवासी ग्राम टांडा शामिल हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। देवप्रयाग थाना प्रभारी संजय मिश्रा के अनुसार दूसरे मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।