पिथौरागढ़। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी स्टैटिक सर्विलांस टीम ऐंचोली भगवती प्रसाद जोशी और एसआई मेघा शर्मा के नेतृत्व में टीम द्वारा चौकी ऐंचोली बैरियर पर चैकिंग के दौरान डीडीहाट के बुड़काफल निवासी दिपेश ठकुराठी को 02 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 8/21 NDPS एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। टीम में भगवती प्रसाद जोशी मजिस्ट्रेट, एसएसटी टीम, एसआई मेघा शर्मा, कमल सिंह व चंद्र प्रकाश शामिल रहे।