पिथौरागढ़। जिले में रविवार को जांच में 20 लोग संक्रमित मिले। 33 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए। जिसके बाद कोरोना के सक्रिय मामले 149 हो गए हैं।
जिला अस्पताल में छह, होम आइसोलेशन में 113 और 30 अन्य स्थानों में आइसोलेशन में हैं। कोरोना की पहली, दूसरी और तीसरी लहर में 165 लोगों की मौत हुई है। पिथौरागढ़ के सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी ने बताया कि धीरे-धीरे कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। सतर्कता जरूरी है। उन्होंने लोगों से मास्क का प्रयोग करने और कोरोना गाइड लाइन का पालन करने को कहा है।