देहरादून। विधानसभा चुनाव में तमाम जगह प्रत्याशियों पर मतदाताओं को प्रलोभन देने या दूसरे प्रत्याशी के खिलाफ दुष्प्रचार करने के आरोप लगते रहे। इस कारण 24 घंटे में प्रदेशभर में 203 मुकदमे दर्ज किए गए।
विधानसभा चुनाव में इस बार प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद अप्रत्याशित गरमी नजर आई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि रविवार शाम से सोमवार दोपहर बाद तक प्रदेश में आचार संहिता उल्लंघन के कुल 203 मुकदमें दर्ज किए गए। इसमें मतदाताओं को प्रलोभन देने, अवैध रूप से चुनाव सामग्री का इस्तेमाल करने, वाहनों का अवैध रूप से चुनावी कार्यों के इस्तेमाल, कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन के मुकदमे शामिल हैं।