पिथौरागढ़। मूनाकोट ब्लाक के दौली पट्टी में तैनात राजस्व उप निरीक्षक एक शव संदिग्ध हालात में मिला है। राजस्व पुलिस ने मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
बेरीनाग ब्लाक के पिनारी गांव निवासी 46 वर्षीय भगवती प्रसाद पंत मूनाकोट के दौली पट्टी में तैनात थे। उनके दो दिन से घर नहीं लौटने पर परिजनों ने राजस्व पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। राजस्व पुलिस और परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर उनका शव मंगलवार को गैना के पास मिला। इस मामले में पिथौरागढ़ के नायब तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही लग सकेगा। राजस्व उप निरीक्षक पंत के निधन से परिजन गहरे सदमे में हैं।