पिथौरागढ़। मतदान के दूसरे दिन जहां अधिकांश प्रत्याशियों ने घरों में आराम किया वहीं निर्दलीय प्रत्याशी नितिन मारकाना ने टीम मार्को के साथ रक्तदान किया। इसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।
मंगलवार को निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नितिन मारकाना ने लगभग 61 से अधिक युवाओं के साथ पिथौरागढ़ ब्लड बैंक में रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान का उद्देश्य जरुरतमंद मरीजों को राहत पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में रक्त की जरूरत बनी रहती है। मतदान के दूसरे दिन रक्तदान करने का उन्होंने लक्ष्य तय किया था। इससे बीमार, घायल सहित अन्य जरूरतमंद मरीजों को लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों को समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करने चाहिए। यदि इस तरह की पहल होती है तो पिथौरागढ़ जिले के अस्पतालों में कभी खून की कमी नहीं रहेगी। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष सीएम पांडेय, अमित मारकाना, नरेश भंडारी आदि शामिल रहे। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नरेंद्र शर्मा ने मतदान के बाद रक्तदान करने की युवाओं की सोच को प्रशंसनीय बताया है।