पिथौरागढ़। राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए नारायणनगर डिग्री कालेज की पूर्व प्राचार्य डॉ.उमा पाठक को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में कन्या मंडप स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत और वंदना प्रस्तुत की।सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पांडेय की पहल पर सोमवार को ‌पिथौरागढ़ के चिमस्यानौला स्थित आवास में विभिन्न संगठनों के लोगों ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और पगड़ी व तलवार भेंट की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ.उमा ने रसायन शास्त्र के प्रवक्ता के रूप में पीजी कालेज पिथौरागढ़ से शिक्षण कार्य की शुरुआत की। उनके पढ़ाए छात्र आज देश विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पदों पर आसीन हैं। उनके शोध पत्र समय-समय पर ख्यातिलब्ध पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। कहा कि अनुशासन के साथ ही कर्तव्य को प्रमुखता देने वाली डॉ. उमा ने नारायणनगर डिग्री कालेज में शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सेवानिवृति के बाद भी डॉ.पाठक सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़कर हिस्सेदारी कर रही हैं। कार्यक्रम में डॉ.गुरुकुलानंद कच्चाहारी, डॉ.दीप चौधरी, डी.एन भट्ट, गिरधर सिंह बिष्ट, राम सिंह बिष्ट, डीएस भंडारी, राकेश देवलाल, सुभाष जोशी, रवींद्र जोशी, धनीराम चन्याल, जनार्दन उप्रेती, दीवान सिंह वल्दिया, चंद्रशेखर भट्ट, एलपी जोशी, शिवराज सिंह अधिकारी, गजेंद्र बोरा, लीलावती जोशी, नारायण लाल वर्मा, नरेंद्र गुरुंग, राकेश धामी, लक्ष्मीदत्त शर्मा, भुवन पांडे आदि मौजूद थे।