पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील के एक गांव में बिहार से आए दो युवकों ने गहने साफ करने के नाम पर सोना साफ कर दिया। सफाई के बाद तोलने पर गहनों का वजन दो तोला कम निकला।
सोमवार को बेरीनाग के पोस्ताला गांव पहुंचे दो लोगों ने अलग अलग घरों में जाकर लोगों से सोने के गहने साफ करने को कहा। जिस पर गांव के जीवन सिंह, दिनेश, अनुप के घर में जाकर सोने की गले की माला, कान के झुमके साफ करने की बात कही। जिस पर ग्रामीणों ने गहने साफ करने को दिए। जब गहने साफ करने के बाद केमिकल को डिब्बे में बंद कर दिया तो वहां पर मौजूद ग्रामीणों को इन पर शक हुआ और गहने लेकर पहुंचकर वजन कराया जिसमें गहनों का वजन दो तोला कम निकला।
जिस पर ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड लिया। पकडे गये युवकों ने अपना नाम पप्पू शाह और राजकुमार शाह निवासी सहरसा बिहार बताया। लोगों ने कारवाई की मांग करते हुए पकड़े गए ठगों को राजस्व पुलिस को सौंपा।