पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ विधान सभा सीट से चुनाव जीतने के बाद मुझे तोहफे में पुस्तक दे देना की अपील करने वाले कांग्रेस उम्मीदवार मयूख महर को लोगों ने उनके आवास में जाकर उपहार स्वरूप पुस्तकें भेंट की।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक मयूख महर ने चुनाव जीतने के बाद फेसबुक के माध्यम से बधाई देने के लिए आने वाले शुभचिंतकों से तोहफे, बुके और मिठाई के बजाय उन्हें पुस्तकें भेंट करने की अपील की थी। उनका कहना था कि इन पुस्तकों को वह जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराएंगे। उनकी इस अपील के बाद हाथों में पुस्तकें लेकर उनके आवास पर गए लोगों ने उन्हें पुस्तकें भेंट कीं और उनकी मुहिम को सराहनीय बताया।
विधायक मयूख महर ने कहा कि उनकी यह पहल एक शुरुआत है जो आने वाली राजनीति में एक नया संदेश देगी। उनका उद्देश्य है कि जो भी किताबें उन्हें तोहफे में मिलेंगी उनको वह गरीब, जरूरतमंदों और अपने आने वाली पीढ़ी के छात्रों के काम आ सकें और उससे उनका भविष्य बन सके। मयूख ने अन्य जनप्रतिनिधियों से भी लोगों के सहयोग से इस तरह के कार्य करने का आह्वान किया ताकि जरूरतमंद बच्चों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिल सके।