पिथौरागढ़। गैंग बनाकर एक राय होकर अपने अनुचित आर्थिक, भौतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से मादक पदार्थ शराब, चरस तथा हत्या जैसे अपराध कर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर कोतवाली अस्कोट में उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अन्तर्गत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
दिनांक 11.03.2022 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 03 आरोपियों सोबन सिंह उर्फ कल्ली ग्राम डौंडा (गैंग लीडर), हरीश सिंह कठायत, सुनखोली पंतसेरा उम्र 35 वर्ष, चंचल सिंह कठायत निवासी ग्राम सुनखोली पंतसेरा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी मोहम्मद शोएब उर्फ मलिक निवासी मोरु नूरीनगर थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश की तलाश जारी है। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
अस्कोट थाना प्रभारी प्रभात कुमार, एसआई सुरेश कम्बोज, कांस्टेबल कुंदन सिंह, योगेश वर्मा, कविंद्र सिंह, दीपक कापड़ी शामिल रहे।