अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी। उन्होंने लिखा कि मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं। मेरे कुछ दिनों से गले में खराश है, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूँ।
उन्होंने आगे ट्वीट में लिखा कि हमने सही किया कि मैंने और मिशेल ने वैक्सीन ले ली थी। मिशेल का कोरोना परीक्षण नेगिटिव आया है। उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि यदि आपने पहले से टीकाकरण नहीं कराया है तो यह एक रिमांडर है, भले ही मामले कम हों, लेकिन कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है।