कनाडा। कनाडा के टोरंटो में 13 मार्च शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में पांच भारतीय छात्रों की मौत हो गई है।
क्विंटे वेस्ट ओंटारियो प्रांतीय पुलिस (ओपीपी) के अनुसार मृतक छात्रों की पहचान हरप्रीत सिंह, जसपिंदर सिंह, करनपाल सिंह, मोहित चौहान और पवन कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है शनिवार सुबह राजमार्ग 401 पर एक यात्री वैन में पश्चिम की ओर यात्रा कर रहे थे, जब वे लगभग 3:45 बजे एक ट्रैक्टर-ट्रेलर से टकरा गए। दुर्घटना की जांच जारी है, और कोई आरोप नहीं लगाया गया है।
कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने हादसे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास की टीम सहायता के लिए पीड़ितों के दोस्तों के संपर्क में है।