बीजिंग। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की वैज्ञानिक मारिया वान करखोव ने ट्वीट किया है कि दुनिया में ओमिक्रॉन और डेल्टा के मिश्रण से नया वैरिएंट विकसित हो रहा है जो चौथी लहर ला सकता है। मारिया ने वायरोलॉजिस्ट का ट्वीट रिट्वीट करते हुए लिखा हम इसे ट्रैक कर रहे हैं और बातचीत जारी रखे है।

वुहान से 2019 में शुरू हुआ कोरोना संक्रमण एक बार फिर चीन को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार देश में इस साल अब तक 2021 में दर्ज किए गए मामलों से भी ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं। उधर, डब्ल्यूएचओ ने चेताया कि ओमिक्रॉन-डेल्टा से मिलकर अब नया वैरिएंट आ सकता है जो विश्व में चौथी लहर ला सकता है।