श्रीनगर गढ़वाल । श्रीकोट के चौरास पुल के पास अलकनंदा में नहाने उतरे दो युवक पानी बढ़ने के कारण नदी में बह गए। एसडीआरएफ ने एक युवक का शव बरामद कर लिया है। दूसरे की तलाश की जा रही है। श्रीनगर थाना पुलिस को दो युवकों के बहने की जानकारी मिली तो पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया। एसडीआरएफ पोस्ट श्रीनगर से मुख्य आरक्षी सुंदर बोरा के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम ने तुरंत सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। टीम को एक युवक को तलाशने में सफलता भी मिल गई। उसे पानी से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान राजस्थान निवासी 19 वर्षीय अंकित चौधरी के रूप में हुई है, जबकि उसके साथी का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। दूसरे युवक का नाम राजस्थान के भरतपुर निवासी हरिओम बताया गया है।