देहरादून। उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा यह सोमवार को साफ हो जाएगा। सोमवार को भाजपा विधायक दल की बैठक पार्टी कार्यालय में होगी। जिसमें दल के नेता का चुनाव किया जाएगा। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की ओर से मीडिया प्रभारी मानवीर सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार को अपराह्न साढ़े चार बजे विधायक दल की बैठक होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी मुख्यमंत्री के चयन के लिए भाजपा विधायकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे।

सूत्रों के अनुसार कार्यकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी या फिर अनिल बलूनी को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।