उत्‍तरकाशी। उत्‍तरकाशी जिले में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। ट्रक में 11 लोग सवार थे और रुड़की से उत्‍तरकाशी जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक विकासनगर बड़कोट राजमार्ग पर सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे ट्रक अनियंत्रित हो कर डामटा के निकट रिखाऊ गदेरे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में संदीप पुत्र धर्मा निवासी डंडेरी, थाना रुड़की एक अन्य की मौत हो गई। जबकि मोनू पुत्र राकेश निवासी डंडेरी थाना रुड़की, जावेद पुत्र ज़ाहिद निवासी करौंदी थाना भगवानपुर, कपिल पुत्र रविशंकर निवासी करौंदी थाना भगवानपुर, रज्जा पुत्र याकुब निवासी लखनोती थाना गंगो जिला सहारनपुर, ओयिन पुत्र साधूराम निवासी डंडेरी थाना रुड़की, जगतार पुत्र सलामत अली निवासी करौंदी थाना भगवानपुर, मुस्तफ़ा हुसैन पुत्र इरशाद हुसैन निवासी लखनोती थाना गंगो सहारनपुर, राम कुमार पुत्र मालेराम निवासी डंडेरी थाना रुड़की और जावेद पुत्र अमजाद निवासी करौंदी थाना भगवानपुर हरिद्वार घायल हो गए।