पिथौरागढ़ 26 मार्च। जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को क्लेक्टेट सभागार में स्वच्छ गंगा मिशन के तहत गठित जिला गंगा स्वच्छता समिति की बैठक हुई। जिमसें गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत 29 मार्च को जनपद के थल कस्बे में रामगंगा नदी तटों पर सभी के सहयोग से वृहद सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
जिला गंगा समिति के माध्यम से थल कस्बे में रामगंगा नदी के तटों पर स्वच्छता अभियान, गंगा आरती, गंगा स्वच्छता शपथ, हस्ताक्षर अभियान, पदयात्रा रैली आदि कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस तक गंगा स्वच्छता के महत्व को पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी और कर्मचारी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। नेहरू युवा केन्द्र व एनसीसी के छात्रों को भी इसमें शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के माध्यम से दस्ताने, बैग एवं एकत्रित होने वाले कूडे का सेग्रिगेशन व निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। रैली के माध्यम से आम जनमानस को गंगा की सहायक नदी रामगंगा को प्रदूषण से बचाने, नदी में सीवर का प्रदूषित पानी रोकने के साथ ही नदियों को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने इस कार्यक्रम को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए इसके सफल संचालन के लिए प्रत्येक स्तर पर नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी भी नियुक्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की ओर से अप्रैल माह के प्रत्येक शनिवार को पर्यटक एवं सार्वजनिक स्थलों पर भी विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में डीएफओ कोको रोशे, अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान, परियोजना निदेशक आशीष पुनेठा, डीडीओ रमा गोस्वामी आदि उपस्थित थे।