पिथौरागढ़। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने आज अपर मुख्य अधिकारी को पत्र लिखकर जिला पंचायत की बोर्ड बैठक दो दिन का किए जाने की मांग की। कहां कि एक दिन की बैठक में विभागवार समीक्षा करने तथा क्षेत्र के मुद्दों को उठाने के लिए समय का अभाव हो रहा है।
जिला पंचायत सदस्य मर्तोलिया ने कहा कि ढाई वर्ष के बीच जिला पंचायत की आज तक की बैठकों से यह अनुभव प्राप्त हुआ है कि बैठक दो दिवस की की जानी चाहिए। इस संदर्भ में जिला पंचायत की पूर्व हुई बैठक में भी मौखिक रूप से इस बात को जोरदार ढंग से उठाया गया था। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत की बैठक 2 दिन की होने पर क्षेत्र के प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र की सभी समस्याओं को जिला पंचायत सदन के पटल पर उठाने का अवसर प्राप्त होगा।
इसी के साथ आज तक जिला पंचायत की बैठकों में उठाए गए मुद्दों पर विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा भी आसानी से की जा सकती है।उन्होंने कहा कि जिला पंचायत की बैठकों को अधिकारी संवेदनशीलता के साथ नहीं ले रहे है। इससे सदन में उठने वाले सीमा क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों का हल नहीं निकल पा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत की बैठक जिले के विकास तथा विकास कार्यों की समीक्षा के साथ आम जनता की समस्याओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मर्तोलिया ने कहा कि आने वाले समय में जिला पंचायत की दो दिवसीय बैठक की जाए। इसके लिए जो भी खर्चा आता है उसे जिला पंचायत वहन करें।इसके लिए जिन सदस्यों की आवाज की व्यवस्था नहीं है। जिला पंचायत उनके लिए आवासी एवं भोजन की व्यवस्था को उपलब्ध करा सकती है।
उन्होंने कहा कि जिला पंचायत की बैठकों में पारित प्रस्तावों पर विभागों की ओर से अभी तक सकारात्मक रुख प्राप्त नहीं हो रहा है। इसके लिए जिला पंचायत की सचिव तथा मुख्य विकास अधिकारी को अपनी भूमिका में आना होगा।
उन्होंने कहा कि आने वाली बैठक में आज तक उठाएगी मुद्दों पर अपर मुख्य अधिकारी से विभिन्न विभागों के लिए जारी पत्रों का समय से प्रतिउत्तर तक नहीं मिल पा रहा है।इस बात से जिला पंचायत सदस्यों में नाराजगी बढ़ती जा रही है । आने वाली बैठक में सदस्यों का तीखे विरोध का नजारा देखने को मिल सकता है। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में जिला पंचायतों की महत्वपूर्ण भूमिका है, इससे इनको नकारा नहीं जा सकता है।