पिथौरागढ़। शादी का झासा देकर बेरीनाग की युवती का शरीरिक शोषण करने के आरोपी को पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है।
12 जनवरी को बेरीनाग निवासी एक युवती ने थाना बेरीनाग में तहरीर दी कि गुरपाल सिंह नाम से एक व्यक्ति से कुछ समय पहले फेसबुक के जरिये दोस्ती हो गयी थी। पांच मई 2021 को गुरपाल सिंह युवती के घर पहुंचा और शादी करने की बाद कहकर अपने साथ ले गया। परन्तु उसे अपने घर न ले जाकर रास्ते में होटल में ही रूकवाया। युवती का कहना था कि आरोपी ने उसके साथ कई दिनों तक शारीरिक संबंध बनाए और छोड़कर चला गया तथा शादी करने से भी मना कर दिया। तहरीर के आधार पर थाना बेरीनाग में धारा 366/376 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष बेरीनाग प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29 मार्च को पंजाब के चनौली जिला रूपनगर निवासी आरोपी गुरपाल सिंह को चण्डीगढ़ से गिरफ्तार किया गया। टीम में कांस्टेबल धर्मेंद्र भारती, मनीष गोस्वामी शामिल रहे।