पिथौरागढ़। एसओजी और थल थाना पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया। इस दौरान कच्ची बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला 600 लीटर लहन भी बरामद किया गया जिसे टीम ने नष्ट कर दिया।बृहस्पतिवार को पुलिस को रिण बिछुल में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने की सूचना मिली। मुखबिर से सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष थाना थल हीरा सिंह डांगी और प्रभारी एसओजी एसआई प्रकाश पांडे के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इस दौरान रिण बिछुल के पास चेकिंग के दौरान रिण निवासी सुनील लोहिया को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। टीम ने कच्ची शराब बनाने में प्रयोग किया जाने वाला 600 लीटर लहन भी नष्ट किया। टीम में एचसीपी मोहन चंद्र बरदोला, कांस्काटेबल रमेश शर्मा, वाहन चालक दिवानी राम शामिल रहे।