पिथौरागढ़। गैस एजेंसी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नौ सितंबर को सुनील कुमार ने जाजरदेवल थाने में तहरीर दी कि किसी व्यक्ति ने ऑनलाइन, मैसेज और फोन के माध्यम से उनको एलपीजी गैस एजेंसी की डीलरशिप दिलाने की बात कहकर 1,68,300 रुपये लिए हैं। अब उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा और वह रुपये वापस भी नहीं लौटा रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 420 में मुकदमा पंजीकृत किया। एसपी लोकेश्वर सिंह के आदेश के बाद सीओ महेश चंद्र जोशी और सीओ ऑपरेशन सुमित पांडे के निर्देशन में चौकी प्रभारी वड्डा एसआई जसवीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई । पुलिस टीम को साइबर सेल की मदद से पता चला कि व्यक्ति बिहार में है। 31 मार्च को पुलिस ने आरोपी शुभम कुमार निवासी कटारी हिलबलजोरी विघा, जिला गया बिहार को दबिश देकर बिहार के गया से गिरफ्तार कर लिया है। एसपी लोकेश्वर सिंह ने पुलिस टीम की सराहना की है।
पुलिस टीम में साइबर सेल प्रभारी प्रियंका इजराल, कांस्टेबल राजकुमार, संजीत राणा, विपिन ओली, मनोज कुमार, गीता पवार शामिल रहे।