हरिद्वार। हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में रहने वाले दो सगे भाई गंगा नदी में डूब गए हैं। फिलहाल एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर दोनों भाइयों को तलाश करने का काम कर रहे हैं। देर शाम तक दोनों की तलाश जारी थी लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।
कनखल निवासी हर्ष उम्र 17 वर्ष और नैतिक उम्र 12 वर्ष पुत्र मनीष राणा मंगलवार को गंगा में नहाने के लिए निकले थे। दोनों भाई प्रेम नगर आश्रम के घाट पर स्नान कर रहे थे। गंग नहर में नहाते समय तेज बहाव में देखते ही देखते डूब गए। सूचना मिलने के बाद परिजन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की गई लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिल पाई थी। दोनों सगे भाइयों के गंगा में डूबकर लापता होने से परिजन गहरे सदमे में हैं।