हल्द्वानी । बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दो लोगों के आपसी विवाद में एक महिला को छत से नीचे फेंक दिया। इस घटना में महिला की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना उजाला नगर क्षेत्र अंतर्गत का है। जहां दो किरदारों के बीच आपसी छींटाकशी के बाद विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष ने 21 वर्षीय मंजू पत्नी कुलदीप को तीन मंजिल छत से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला मूल रूप से उत्तर प्रदेश गांव की रहने वाली थी जो अपने परिवार के साथ किराए में रहती थी। महिला पांच महीने को गर्भवती थी। सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक भूपेंद्र सिंह धौनी, बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी जांच में जुट गए हैं।