पिथौरागढ़। उत्तराखंड की सीनियर महिला टी 20 क्रिकेट टीम मे जनपद पिथौरागढ़ से एक महिला क्रिकेट खिलाड़ी का चयन हुआ है। पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि टीम में 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया है । जिसमे तहसील धारचूला की ग्राम रांथी निवासी अंकिता धामी का चयन हुआ है। ये खिलाड़ी पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन से रजिस्टर्ड है। अंकिता के चयन से जनपद मे खेल प्रेमियों मे खुशी का माहौल है। अंकिता उत्तराखण्ड सीनियर टीम के साथ 15 अप्रैल को मोहाली चंडीगढ़ को प्रस्थान करेंगी । उत्तराखण्ड अपना पहला मैच 18अप्रैल को बड़ोदरा से खेलेगा, उत्तराखंड का अगला मैच उत्तर प्रदेश, गुजरात,गोआ विदर्भ में होंगे।पिथोरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंकिता के चयन पर मिष्ठान वितरित किया एवं उसके अच्छे खेल के लिये शुभकामनाएं दी ,एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी, भूपाल सिंह चुफाल, दिनेश भटट, शोभित पाण्डेय, कैलाश चंद, नवीन पुनेठा ,हरीश जोशी , दिनेश बोहरा ,नरेन्द्र भंडारी, अभय जोशी, राजिन्दर गुरौ, रविन्द्र डसीला, राजेश रावत, प्रवीण कन्याल, धरम बिष्ट, हरीश चिराल आदि ने शुभकामनाएं दी हैं ।