बागेश्वर। बागेश्वर जिले के गरुड़ के डंगोली में एक लीसा फैक्ट्री में आग लग गई। आग बुझाने पहुंची दमकल की टीम ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी।
रिद्धि सिद्धि लीसा फैक्टरी में बृहस्पतिवार रात दो बजे आग लगने से पांच करोड़ का नुकसान हो गया। दमकल टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से एक वाहन भी जल गया। फैक्ट्री में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने के दौरान कर्मचारी यहां कमरे में थे। हालांकि किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
उपजिलाधिकारी गरुड़ के अनुसार तहसील गरुड़ डंगोली क्षेत्र अंतर्गत रिद्धि सिद्धि लीसा फैक्टरी में रात एक बजे से डेढ़ बजे के बीच शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। प्लांट मशीनरी व मटेरियल का नुकसान हुआ है।