पिथौरागढ़। युवती को ह्वट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने के आरोपी को पुलिस ने बागेश्वर से गिरफ्तार किया है।
5 मार्च को पिथौरागढ़ निवासी एक युवती ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे अश्लील वीडियो कॉल और अश्लील वीडियो मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है। नंबर ब्लाक करने पर अन्य नंबरों से मैसेज कर रहा है। युवती की तहरीर के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ कोतवाली में धारा-67आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। एसपी लोकेश्वर सिंह ने पुलिस को आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने मामले की जांच कोतवाल मोहन चंद्र पांडे को सौंपी। एसआई राकेश राय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी कौस्तुभानंद जोशी (29) निवासी ग्राम पंचायत मौडियार, पोस्ट बनलेख थाना कपकोट जिला बागेश्वर को मौडियार से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा-354 डी की धारा बढ़ाई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में साइबर सेल प्रभारी प्रियंका इजराल, कांस्टेबल मनोज कुमार, विपिन ओली, महिला कांस्टेबल गीता पवार मौजूद रहे।