पिथौरागढ़। धारचूला पुलिस और एसओजी की टीम ने धारचूला में दो व्यापारियों को आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से 1,04,800 रुपये और सट्टे पर्चियों भी बरामद की हैं।
सोमवार को पुलिस और एसओजी टीम ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में नेपाल रोड धारचूला से लाला राम को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया उसके पास से 8,500 रुपये नगद और सट्टा लगाने की पर्ची बरामद की गई। इसके बाद खड़ी गली धारचूला के पास चेकिंग के दौरान विनीत राठौर निवासी चौदास कॉलोनी धारचूला के पास से 96,300 रुपये नगद और सट्टा लगाने की पर्ची बरामद की। दोनों के विरूद्ध कोतवाली धारचूला में धारा-13 जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है। इस मौके पर एसआई हेम चंद्र तिवारी, एसआई प्रकाश चंद्र पांडे, प्रभारी एसओजी एसआई मोहन जोशी, कांस्टेबल भुवन पांडे, अशोक सिंह, गोविंद रौतेला, संदीप चंद, राजकुमार, आन सिंह, ललित मोहन शामिल रहे।