पिथौरागढ़। गणाईगंगोली में युवक के हत्या के आरोपी को बेरीनाग थाना पुलिस और राजस्व टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।
रविवार को गणाई गंगोली के जौलियाखेत में किमखोला गांव निवासी 25 वर्षीय प्रयाग राम पुत्र राजन राम की हत्या कर उसका शव कुलूर नदी में फैंक दिया गया था। इस मामले का बेरीनाग थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही खुलासा करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी अर्जुन कुमार भी किमखोला गांव का ही रहने वाला है। बताया जा रहा है कि अर्जुन कुमार की दिमागी हालत ठीक नहीं है।
हत्यारोपी को हिरासत में लेने के लिए पुलिस ने पीएसी भी मंगाई थी। इस अवसर पर तहसीलदार चंद्र सिंह हरकोटिया, थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी और पीएसी के जवान शामिल रहे। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर पोस्टमार्टम से पहले शव को सड़क पर रखकर सांकेतिक जाम भी लगाया। तहसीलदार के समझाने पर ग्रामीण मान गए। प्रयाग राम की हत्या के बाद पत्नी और दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।