धारचूला। पिथौरागढ़ जनपद के नगर पालिका धारचूला के ग्वाल गांव वार्ड के एक मकान में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में 20 तोला सोने के गहने और नकदी सहित सारा सामान जलकर राख हो गया।  अग्निकांड में 50 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान है।

एनएचपीसी में कार्यरत कुसुम ब‌िटालु के आवासीय परिसर में सोमवार को दिन में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस, फायर ब्रिगेड, सेना की यूनिट 832 लाइट रेजीमेंट के सूबेदार मेजर सबीद अली फायर ब्रिगेड की गाड़ी और जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद कुमाऊं स्काउट के लेप्टिनेंट कर्नल मोहन चंद्र के नेतृत्व में 50 जवान और वन आर्चर यूनिट के कै. अनिल भी 30 जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

मकान की मालकिन कुसुम बिटालू एनएचपीसी में कार्यरत हैं और घटना के समय वह ड्यूटी पर थीं। उन्होंने बताया कि बेटी के विवाह के लिए सोने के गहने बनाकर रखे थे, लेकिन अग्निकांड में मकान सहित सबकुछ जलकर राख हो गया।