पिथौरागढ़। पुलिस ने नगर में रात के समय शादी समारोह में निर्धारित समय सीमा के बाद उच्च ध्वनि में डीजे बजाने पर 10 हजार की चालानी कार्रवाई की है। शनिवार देर रात घाट चौकी प्रभारी एसआई अनिल कुमार चेकिंग पर थे। इस दौरान हवाई पट्टी रोड पर एक शादी समारोह में निर्धारित समय के बाद भी उच्च ध्वनि में डीजे बजाने पर भुवन कापड़ी के खिलाफ धारा 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 10 हजार रुपये जुर्माने की चालानी रिपोर्ट न्यायालय प्रेषित की गई। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।