पिथौरागढ़। जाजरदेवल पुलिस और एसओजी टीम ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले को गिरफ्तार किया है।
पुलिस और एसओजी टीम ने वड्डा चौकी प्रभारी एसआई जसवीर सिंह और एसओजी प्रभारी एसआई प्रकाश पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना के आधार नैनीसैनी हवाई पट्टी को जाने वाली सड़क में मेघा मोबाइल और गिफ्ट सेंटर में चेकिंग की। इस दौरान श्याम सिंह निवासी खांकर को आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 26,500 रूपये और सट्टा लगाने की पर्ची बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस टीम ने धारा- 13 जुआ अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल नंदन सिंह, सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।