पिथौरागढ़। गैंगस्टर एक्ट में वांछित पांच हजार रुपये के ईनामी को कोतवाली अस्कोट पुलिस और एसटीएफ पंतनगर टीम ने पंतनगर से किया गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था।अस्कोट पुलिस ने तीन फरवरी 2022 धारा- 2/3 गैंगस्टर अधिनियम में मोहम्मद शोएब उर्फ मलिक(24) निवासी नूरीनगर थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी लोकेश्वर सिंह ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट प्रभात कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। सीओ ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच हजार रुपये का नगद ईनाम भी रखा गया था। पुलिस टीम ने सर्विलांस सेल और एसटीएफ पंतनगर की मदद से 18 अप्रैल को मोहम्मद शोएब को पंतनगर क्षेत्र के शांतिपुरी बैरियर से आगे हल्द्वानी रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी खिलाफ पूर्व में 8/20 एनडीपीएस एक्ट में कोतवाली पिथौरागढ़ और धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट में कोतवाली अस्कोट में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में एसटीएफ टीम पंतनगर कांस्टेबल कमल सिंह तुलेरा सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।