पिथौरागढ़। फाइनेंसियल फ्रॉड यूनिट पिथौरागढ़ (एफएफयू) ने धोखाधड़ी व ठगी का शिकार हुए दो व्यक्तियों के खाते में डेढ़ लाख रुपये की धनराशि वापस कराई। पुलिस को 25 फरवरी को सरस्वती देवी निवासी नया बाजार ने उनकी पुत्री को नौकरी में लगाने के नाम पर एक व्यक्ति ने 75हजार रुपये की धोखाधड़ी होने और 15 मार्च को नितिन मलिक निवासी रामनगर थाना रुड़की हरिद्वार ने प्रार्थना पत्र दिया कि एक व्यक्ति ने एयर इंडिया में नौकरी लगाने के नाम पर उनके साथ 75 हजार की धोखाधड़ी की है। मामले में एफएफयू ने कार्यवाही करते हुए उनकी राशि वापस दिलाई। इस मामले में तत्काल कार्रवाई पर शिकायतकर्ताओं ने एफएफयू का आभार जताया। टीम में एसआई प्रभारी एफएफयू व साइबर सेल प्रियंका इजराल, कांस्टेबल एफएफयू अशोक कुमार, आनंद राणा शामिल रहे।