पटना। बिहार की सियासत में शुक्रवार को एक बड़ी तस्वीर देखने को मिली। दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर इफ्तार की दावत में शिरकत की। इस अवसर पर तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। इससे पहले तेज प्रताप यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण भेजा था। यह निमंत्रण पत्र उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया था। पार्टी राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड पर हुई।
राबड़ी देवी के घर इफ्तार दावत में शिरकत करने के बाद बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मैंने और सुशील मोदी ने इफ्तार दिया था,वहां भी नीतीश कुमार आए थे। यहां तेजस्वी यादव ने इफ्तार दिया है। हमें भी बुलाया गया था, हम आ गए। इसमें कोई राजनीतिक मामला निकालने की जरूरत नहीं है। वहीं, जब चिराग पासवान ये पूछा गया कि क्या राजनीति के नीतीश कुमार, चिराग पासवान और तेजस्वी यादव के एक साथ आने का समीकरण बन सकता है? उन्होंने जवाब दिया कि ऐसी कोई संभावना नहीं है। इफ़्तार की दावत को राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में देखना बिल्कुल भी उचित नहीं है।